रामगढ़, 30 अप्रैल . रामगढ़ जिले में बिजली की समस्या को लेकर रामगढ़ चेंबर ऑफ मर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पहल की है. विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था के संबंध में अधीक्षक अभियंता से मुलाक़ात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पावरकट की मेंटेनेंस के लिए निर्धारित समय ओवरहेड वायर सहित स्मार्ट मीटर से जुड़ी परेशानियां बतायी.
साथ ही इन सब विषयों को लेकर बुधवार को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में विद्युत विभाग 5 एवी स्विच का उपयोग करने, स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी बिल निर्गत नहीं होने, बिजली विभाग के अधिकारियों के कार्यालय में बैठने की समय सुनिश्चित होने, बिजली के तारों की स्थिति जर्जर अवस्था को ठीक करने, रामगढ़ शहर में 33 हज़ार केबीए के ओवर हेड तार को अंडरग्राउंड करने, भुरकुंडा बाजार में जर्जर तारों को ठीक करने जैसी मांग शामिल हैं.
इन सभी मुद्दों पर अधीक्षक अभियंता ने चेंबर के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की. उन्होंने सभी समस्याओं को जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष मंजीत सहानी, उपाध्यक्ष अमरेश गणक, मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी, कार्यकारिणी सदस्य विवेक अग्रवाल, राहुल जैन पाटनी, मृत्युंजय केसरी उपस्थित थे.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
लूट कांड मामले में 6 आरोपित गिरफ्तार, लुटी गई मोबाइल और 2 देशी कट्टा बरामद
Henry Golding ने Another Simple Favor में अपने अनुभव साझा किए
भोपाल के पूर्व सिपाही की अवैध संपत्ति का खुलासा: 52 किलो सोना और 3 करोड़ रुपये कैश
बेहोश होने तक यातनाएँ, स्तनों को नोचकर खून बहाना: ISIS के खौफनाक अत्याचारों की वो दर्दनाक सच्चाई जिसे कोई नहीं भूल पाएगा 〥
झांसी में शादी के दौरान दूल्हे की अजीब हरकतें, मामला थाने तक पहुंचा