रांची, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . रांची के हरमू रोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान में कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर बुधवार को ईश्वरीय ज्ञान स्नान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि परमात्मा ही ज्ञान रूपी क्षीर सागर हैं और जब मनुष्य आत्मा अपने तन रूपी मंदिर में रहकर उस ज्ञान का मंथन करता है तभी उसके बुद्धि रूपी कलश में अमृत भरता है.
उन्होंने बताया कि कलियुग के अंत और सतयुग के आरंभ संगमकाल में ही परमात्मा शिव ज्ञान रूपी अमृत का दान देते हैं, जिससे मनुष्य दुख, अज्ञान और बंधनों से मुक्त होकर पुनः देवत्व को प्राप्त करता है. निर्मला बहन ने कहा कि गंगा स्नान की वास्तविक भावना मन के मैल को धोने की है, जो केवल ईश्वरीय ज्ञान से संभव है. उन्होंने बताया कि आज का महाकुंभ आत्मा और परमात्मा के मिलन का प्रतीक है, जहां ज्ञान योग स्नान से आत्मा जन्म-जनमान्तर के पापों से मुक्त होकर पुण्यात्मा बन सकती है.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

देव दीपावली पर त्रिशूलिया घाट 5051 दीपों से जगमगाया,हुआ भव्य महाआरती

देर रात एनएच स्वाला का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

राहुल गांधी के 'ब्राजीलियन मॉडल' दावे पर नया खुलासा, असल में निकली हरियाणा की पिंकी, बोलीं- 'मैंने खुद डाला अपना वोट'

सरकार चुनने के लिए नहीं, बल्कि बिहार के विकास के लिए भी करें मतदान: विजय सिन्हा

बॉलीवुड काˈ सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था﹒




