अररिया, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
एसएसबी 56 वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी डी समवाय कुशमाहा बीओपी भेरियारी के पास से रविवार को तस्करी का 480 किलोग्राम तस्करी का नाशपाती को जब्त किया।
तस्कर नेपाल से नाशपाती तस्करी भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया था और इसी दौरान एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 178 के नजदीक भारतीय परिक्षेत्र में जब्त किया गया।मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमा से छह सौ मीटर की दूरी पर एसएसबी की मोबाइल चेकपोस्ट टीम के द्वारा की गई। आवश्यक कार्यवाही के बाद एसएसबी ने जब्त नाशपाती को फारबिसगंज के कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
ये है इस युग की द्रौपदी जिसे 5 सगे भाइयों से करनीˈ पड़ी शादी क्योंकि..
बाल झड़ना हो या गंजापन… इस घरेलू फार्मूले ने मचाई ऐसी धूमˈ कि डॉक्टर भी सोच में पड़ गए
ट्रेनें रुकती हैं पर लोग नहीं उतरते… क्योंकि इन रेलवे स्टेशनों परˈ छुपे हैं वो किस्से जो आज भी रूह कंपा देते हैं
सिर्फ एक महीने तक दालचीनी लेने से कैंसर से पाए आराम, एकˈ बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के बावजूद इसˈ एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी