रुद्रपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian मानक ब्यूरो (बीआईएस) देहरादून शाखा की ओर से मंगलवार को रुद्रपुर स्थित एक होटल में “मानक महोत्सव” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल नैनीताल–उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने कहा कि मानक किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता और विश्वसनीयता का आधार होते हैं. उन्होंने उद्योग जगत से अपील करते हुए कहा कि “लोकल फॉर वोकल” के मंत्र को अपनाएं और Indian उत्पादों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाएं.
भट्ट ने बीआईएस की ओर से चांदी की हॉलमार्किंग में एचयूआईडी (हॉलमार्क विशिष्ट पहचान) प्रणाली को शामिल करने के निर्णय की सराहना की और कहा कि यह कदम आभूषण उद्योग की पारदर्शिता बढ़ाएगा और उपभोक्ताओं के विश्वास को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से Indian उत्पाद अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे और अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्वीकार्यता प्राप्त करेंगे. उन्होंने बीआईएस से कहा कि वह अपने उत्पादों एवं योजनाओं के प्रति अधिक जनजागरूकता उत्पन्न करे ताकि अधिक से अधिक उद्योग बीआईएस के साथ जुड़ें और मानकीकरण के लाभ प्राप्त कर सकें.
बीआईएस देहरादून शाखा के प्रमुख एवं निदेशक सौरभ तिवारी ने बताया कि विश्व मानक दिवस-2025 की थीम “सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी-17) प्राप्ति में सामूहिक साझेदारी” है. उन्होंने कहा कि बीआईएस मानकीकरण के माध्यम से उद्योग, उपभोक्ता और सरकार के बीच साझेदारी को सुदृढ़ कर रहा है, जिससे सतत विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित हो सके.
इस अवसर पर वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, करम सेफ्टी प्राइवेट लिमिटेड और ग्रीनपैनल लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी-17) पर प्रस्तुति दी और बताया कि उनकी इकाइयां साझेदारी और मानकीकरण के माध्यम से किस प्रकार सतत विकास में योगदान दे रही हैं.
कार्यक्रम में क्षेत्र की 150 से अधिक प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उद्योगों के बीच मानक अपनाने की आवश्यकता, गुणवत्ता नियंत्रण और बीआईएस की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रमाणन, हॉलमार्किंग एवं पंजीकरण योजना पर विस्तृत चर्चा की गई.
कार्यक्रम में बीआईएस स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थियों ने भी मंच पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. सरस्वती वंदना, समूह नृत्य, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से “मानकों के महत्व” और “गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता” का संदेश दिया गया.
——————
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
छात्रवृत्ति के लिए कल्याण कॉम्प्लेक्स का आठ को घेराव करेगा आजसू
खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपी प्रबंधक व उसकी पत्नी के खिलाफ केस कार्यवाही पर रोक
जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर पलटने से हुआ बड़ा हादसा
हाईकोर्ट भवन में बेबी फीडिंग रूम बनाने का मामला, सुनवाई 11 नवम्बर को
पत्नी की हत्या में पति को आजीवन कारावास