जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). जिला Superintendent of Police प्रतापगढ़ बी. आदित्य के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत थाना अरनोद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे ₹25,000 के इनामी अभियुक्त नदीम पठान पुत्र रऊफ उर्फ भय्यू लाला निवासी नौगावा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी उस मामले में हुई है जिसमें 1.65 किलो एमडी ड्रग, एमडी बनाने में प्रयुक्त रासायनिक पाउडर, अवैध हथियार और 161 जिंदा कारतूस जब्त किए गए थे.
एसपी बी. आदित्य ने बताया कि 6 अप्रैल को थानाधिकारी अरनोद हजारीलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नौगावा स्थित फरदीन खान (नदीम का भाई) के मुर्गी फार्म पर दबिश दी थी. तलाशी के दौरान वहां से 1.65 किलो एमडी पाउडर, 4 किलो से अधिक संदिग्ध रासायनिक पाउडर, एक पिस्टल, 12 बोर की बंदूकें और 161 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे. उस समय फरदीन खान को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि नदीम पठान फरार हो गया था.
पुलिस टीम ने लगातार आसूचना संकलन और मुखबिर तंत्र के माध्यम से नदीम पठान की तलाश जारी रखी. अंततः sunday , 12 अक्टूबर को पुलिस ने उसके रिहायशी मकान पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर ₹25,000 का इनाम घोषित था और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी लंबा रहा है. उस पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत तीन अन्य मामले दर्ज हैं.
यह कार्रवाई अतिरिक्त Superintendent of Police परबत सिंह और वृताधिकारी अरनोद चन्द्रशेखर पालीवाल के मार्गदर्शन में की गई. टीम का नेतृत्व थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने किया, जबकि टीम में एएसआई प्रेमलाल, हैड कांस्टेबल दिनेशदास, प्रभुराम, कांस्टेबल देशराज, दिनेशकुमार और दिलीप कुमार शामिल थे.
You may also like
हो जाएं सतर्क! शुगर पेशेंट्स को रोज खिलाई` जा रही ज़हर जैसी दाल शुगर लेवल को बेकाबू बना रही है ये एक दाल
EPFO New Rules : 25% मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना जरूरी है, तो 100% निकासी कैसे? यहां जानें PF निकासी से जुड़े बदलाव
Rajasthan: दिवाली से पहले सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहता, मिलेगा इतने हजार रुपए का बोनस
अमित शाह 16 को तीन दिवसीय दाैरे पर आएंगे बिहार
ओलंपिक पदक विजेता अमन सेहरावत ने डब्ल्यूएफआई से एक साल का प्रतिबंध हटाने की अपील की, गलती मानी