फरीदाबाद, 21 अप्रैल . जिला साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 7.25 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बिजेंद्र (22) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है और वर्तमान में मुंबई के मीरा रोड पर रहता है. सेक्टर-19 के एक निवासी ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दर्ज कराई. जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को ठगों ने 182-स्टॉक मार्केट वेल्थ क्रिएशन नाम के वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा. इस ग्रुप में स्टॉक और ट्रेडिंग की जानकारी साझा की जाती थी. पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि आरोपी बिजेंद्र टैक्सी ड्राइवर है और ग्रेजुएट है. वह कमीशन के लालच में ठगों को बैंक खाते उपलब्ध करवाता था. बिजेंद्र ने एक अन्य आरोपी कालूराम से खाता लेकर ठगों को दिया था. दोनों की मुलाकात भीलवाड़ा के एक होटल में हुई थी. इस खाते में ठगी के 5 लाख रुपए जमा हुए थे. पुलिस ने बताया कि मामले में कालूराम सहित तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वर्तमान में बिजेंद्र को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है, जांच जारी है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
आइंस्टाइन जिन तीन चीज़ों पर ग़लत साबित हुए
मालदीव कोस्ट गार्ड के जहाज 'हुरावी' को भारतीय नौसेना ने दिया नया जीवन
चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोप को ईसी के पूर्व अधिकारी ने बताया बचकाना
शादी के 3 महीने बाद हुई दुल्हन की मौत, आत्मा ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, आरोपी को ऐसे भेजा जेल ι
Udaipur Divisional Commissioner Pragya Kevalramani Honored with Chief Minister's Excellence Award