नई दिल्ली, 21 मई . मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में भारत के एच.एस. प्रणय और सतीश करुणाकरण ने शानदार जीत दर्ज करते हुए पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बना ली है. हालांकि, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु का सफर पहले ही दौर में समाप्त हो गया.
प्रणय ने दिन की शुरुआत करते हुए जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोटो को कड़े मुकाबले में 19-21, 21-17, 21-16 से हराया. यह मैच एक घंटे 22 मिनट तक चला. इसके बाद सतीश करुणाकरण ने भी बड़ा उलटफेर करते हुए ताइवान के तीसरी वरीयता प्राप्त चोउ तिएन चेन को सिर्फ 39 मिनट में 21-13, 21-14 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
पुरुष खिलाड़ियों के लिए यह दिन शानदार रहा, क्योंकि भारत के युवा खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने भी ब्रायन यांग (कनाडा) को 20-22, 21-10, 21-8 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.
वहीं, महिला एकल में पी.वी. सिंधु का खराब फॉर्म जारी रहा. वह सुपर 500 श्रेणी के इस टूर्नामेंट के पहले दौर में वियतनाम की गुयेन थुई लिन्ह के खिलाफ 11-21, 21-14, 15-21 से हारकर बाहर हो गईं.
—————
दुबे
You may also like
असम में इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित
Indo-Pak Relations : ऑपरेशन सिंदूर'के खौफ में छिपे पाकिस्तानी सेना प्रमुख की हुई 'फील्ड मार्शल' पद पर ताजपोशी
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में दास दादा का निधन, टीम ने साझा की भावुक श्रद्धांजलि
राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 - जल्द ही जारी होगा
करियर राशिफल, 22 मई 2025: गुरुवार को मालव्य योग में विष्णु भगवान की कृपा से धन संपत्ति का लाभ पाएंगे इन 5 राशियों के लोग, पढ़ें अपना कल का करियर राशिफल