उत्तर 24 परगना, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) l रहड़ा थाना क्षेत्र में अल्पना धर के घर स्थित काली मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मिली सूचना के आधार पर रहड़ा थाना पुलिस ने रुइया बकुलतला में स्थित शरीफ अली सरदार उर्फ़ सागर के कबाड़ की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मंदिर से चोरी किए गए कई पीतल और तांबे की वस्तुएं बरामद की है।
पुलिस ने छापेमारी में जिन वस्तुओं को बरामद किया। उनमें शामिल हैं -दो पीतल के घड़ा, चार पीतल की प्लेट, एक तांबे की प्लेट, चार पीतल के गिलास, एक पीतल का सिंहासन, एक पीतल की धूपदानी, दो पीतल के पैर के आकार की सामान, दो तांबे के कोषाकुशी, एक तांबे का शंख और एक तांबे का पंचपत्रा।
पुलिस ने आरोपित शरीफ अली सरदार उर्फ़ सागर (23), जो टिटागढ़ का निवासी है उसे गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने मंदिर से चोरी की गई वस्तुएं चोरों से खरीदकर अपने पास छुपा रखी थीं।
इस संबंध में रहड़ा थाना में केस नंबर 260/25, दिनांक 03.09.25, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
उत्तराखंड: हाथी का बच्चा मालन नदी में बहा, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में किया गया रेस्क्यू
पंजाब में बाढ़ से 43 मौत, मंत्री हरपाल सिंह चीमा बोले- 'पीएम के लिए अफगानिस्तान पहले, पंजाब नहीं'
श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार विजेताओं को गुजरात एसटी निगम की बसों में फ्री यात्रा का मिलेगा लाभ
'कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए' हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ विवाद पर भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना
बाढ़ और कीचड़ में फंसी मंत्री की गाड़ी, एक छात्र के दिए आइडिया से पहुंचे कार्यक्रम स्थल, विधायक को जमकर करनी पड़ी मेहनत