फरसे, तमंचा, कारतूस व कार बरामद
गाजियाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना विजयनगर पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के दौरान एक महिला समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये लोग कार में सवार होकर एक महिला से बदला लेने के उद्देश्य से हमला करने के उद्देश्य से जा रहे थे। इनके कब्जे से 2 फरसे, एक तमंचा, जिन्दा व खोखा कारतूस एवं कार बरामद हुए हैं।
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना विजयनगर पुलिस शनिवार को प्रताप विहार में चेकिंग कर रही थी। तभी संदिग्ध अवस्था में आ रही एक कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार नहीं रुके तथा कार को दाहिनी ओर मोड़कर आर्मीग्राउण्ड कट की तरफ भागने लगे । जिससे कार डिवाइडर में टकराकर क्षतिग्रस्त होकर रूक गयी । कार सवार बदमाशों ने पुलिस को अपनी ओर आता देख पुलिस टीम पर फायर करते हुये भागने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस ने अपने आप को बचाते कार सवार बदमाश को मौके पर घेर लिया तथा गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में राहुल निवासी सापला थाना सापला जनपद रोहतक हरियाणा,सौरभ निवासी गुम्मनहेडा थाना छावला दिल्ली ,बन्टी उर्फ कालू निवासी निकट मेला ग्राउण्ड सापला थाना सापला जनपद रोहतक हरियाणा व तनुष्का पत्नी बाल्मिकी पार्क सैक्टर – 12 प्रतापविहार थाना विजयनगर गाजियाबाद है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि कुछ दिन पहले तनुष्का का झगड़ा आर्मीग्राउण्ड में एक महिला से हो गया था , जिसका बदला लेने के लिये आज ये उसके घर जा रहे थे कि आपके द्वारा हम लोगों को पकड़ लिया गया । इन सभी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
चीन की नई SUV ने मचाया गदर, 1370 KM की रेंज के साथ जबरदस्त फीचर्स, जानें डिटेल्स
क्या है संत प्रेमानंद जी महाराज का जीवन का गूढ़ रहस्य? जानें विरक्ति और विश्वास का महत्व
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट याˈ बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!
WEF vs TRT Match Prediction: वेल्श फायर बनाम ट्रेंट रॉकेट्स! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
भारत की बड़ी कामयाबी, डीआरडीओ ने किया आईएडब्ल्यूएस का सफल परीक्षण