कोलकाता, 21 मई . देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट किया—
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन. राजीव जी एक दूरदर्शी नेता और भारत के लिए एक शहीद थे.
उल्लेखनीय है पुण्यतिथि के अवसर पर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित तमाम लोग राजीव गांधी को श्रद्धापूर्वक याद कर रहे हैं.
राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था. वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी के पुत्र थे तथा भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाती थे. पायलट के रूप में करियर शुरू करने वाले राजीव गांधी ने अपने छोटे भाई संजय गांधी की 1980 में मृत्यु के बाद राजनीति में प्रवेश किया.
इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में मात्र 40 वर्ष की उम्र में वे देश के प्रधानमंत्री बने. उनका कार्यकाल 1984 से 1989 तक चला.
21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी सभा के दौरान लिट्टे (एलटीटीई) की महिला आत्मघाती हमलावर ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी. यह हमला उस समय हुआ जब वह आम जनता से मिल रहे थे. धमाके में राजीव गांधी सहित कुल 18 लोग मारे गए थे.
/ ओम पराशर
You may also like
आरती रवि ने जयम रवि से तलाक के लिए मांगा भारी-भरकम गुजारा भत्ता, हर महीने चुकाने होंगे लाखों रुपये: रिपोर्ट
गर्मी में राहत पाने के लिए बनाकर रख लें मसाला आइस क्यूब, छाछ में घुलते ही कई गुना बढ़ जाएगा स्वाद
नागौर क्रिकेट संघ में बड़ा घोटाला उजागर! धनंजय सिंह की शिकायत पर स्पोर्ट्स एक्ट के तहत शुरू हुई जांच
दलजीत कौर ने शुरू की नई यात्रा, दूसरी शादी के टूटने का सामना कर रही हैं
आगरा: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, आरोपी ने ऐठे 10 लाख रुपये, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार