सरायकेला, 02 अक्टूबर (हि.स. ). सरायकेला-खरसावां जिले में जमीन विवाद को लेकर हुए एक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. खरसावां थाना क्षेत्र के आमदा ओपी इलाके में बुधवार को कोलाइडीह गांव निवासी कनकलता प्रधान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया ने गुरुवार को जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपितों में जीवनधन प्रधान, राजकुमार प्रधान और पंकज प्रधान शामिल हैं. बताया गया कि मृतका और आरोपितों के बीच जमीन मापी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. जब मृतका किसी कार्य से आमदा क्षेत्र आई, तभी पहले से घात लगाए बैठे तीनों आरोपितों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाद में उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मृतका के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छापेमारी अभियान शुरू की. छापेमारी के दौरान आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल खून से सनी तलवार बरामद की है. इसके अलावा खून लगे कपड़े, दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी पुलिस ने कब्जे में ली है.
एसडीपीओ ने बताया कि मुख्य आरोपित जीवनधन प्रधान के खिलाफ कुचाई थाना क्षेत्र में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि छापेमारी टीम गठित कर आरोपितों को पकड़ा गया. इस टीम में पुलिस निरीक्षक नितिन कुमार सिंह, खरसावां थाना प्रभारी गौरव और रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Bay Leaf Health Benefits : वजन घटाने से लेकर पाचन तक, तेजपत्ता पानी देता है कई हेल्थ बेनिफिट
पाकिस्तान के मानवाधिकार समूहों ने सरकार पर मीडिया और एनजीओ के खिलाफ बदनामी अभियान चलाने का लगाया आरोप
जुबीन गर्ग मौत मामले में सामने आया नया मोड़, दो और लोग आए जांच के दायरे में
दिल्ली-एनसीआर में 6 अक्टूबर से फिर पलटेगा मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, सावधानी बरतने की सलाह
Long Validity Plan : सिर्फ 6 रुपये में फ्री कॉलिंग और डाटा, रिचार्ज की भी 330 दिनों तक छुट्टी