नई दिल्ली, 10 मई . केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में जान गंवाने वाले दो स्कूली बच्चों के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को निर्दोष स्कूली बच्चों सहित नागरिकों को निशाना बनाने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पुंछ में पाकिस्तान की बेवजह की गोलाबारी में 12 साल के दो स्कूली बच्चों की जान जाने की खबर दिल दहला देने वाली है. सभ्यता और मानवता के बुनियादी मानदंडों की इस कमी की जितनी भी निंदा की जाए कम है. एलओसी पर स्कूलों को निशाना बनाना और मासूम बच्चों पर गोले बरसाना, पाकिस्तान की बर्बर और आतंकपरस्त मानसिकता का प्रमाण है. क्राइस्ट स्कूल पुंछ (जम्मू) के पास बीते दिन हुई गोलाबारी में दो मासूमों ज़ोया और ज़ियान की दुखद मृत्यु से पूरा देश गुस्से में है. मैं दोनों मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. इस दुःख की घड़ी में पूरा भारत उनके साथ खड़ा है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले हमारे नागरिकों की हिम्मत, साहस और जज़्बे को भी सलाम करता हूं, जो हर चुनौती के बीच देश के साथ अडिग खड़े हैं.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ये नापाक हरकत मानवता के हर उसूल और मानवीय सभ्यता की हर सीमा का उल्लंघन है. आतंकवाद को अपनी सरकारी नीति बनाकर पूरे विश्व में आतंकवाद एक्सपोर्ट करने वाले पाकिस्तान की सच्चाई पूरी दुनिया जानती है. पाकिस्तान याद रखे कि भारत न तो इस तरह की कायराना हरकतें भूलता है, न माफ़ करता है. भारतीय सेना ऐसे किसी भी कायराना कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देगी.
—————
/ सुशील कुमार
You may also like
चारधाम हेलीकॉप्टर सेवाओं पर अग्रिम आदेशों तक लगी रोक
मुख्यमंत्री बोले- युवाओं को फ्यूचर-रेडी बनाना होगा, देशहित सर्वोपरि
जानिए शादी के बाद क्यों जरूरी होता है हनीमून… “ > ≁
विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की 80वीं वर्षगांठ पर 'शांति चिह्न' संग्रह अभियान शुरू
सेना के समर्थन में कांग्रेस ने पटना में निकाली तिरंगा यात्रा, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी हुए शामिल