नई दिल्ली/मुंबई, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । विशेष सामग्री बनाने वाली कंपनी जेम एरोमैटिक्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 19 अगस्त को खुलेगा। इसमें निवेश करने के लिए निवेशक 21 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 309-325 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि 2 रुपये फेस वैल्यू वाले इस इश्यू में निवेशक न्यूनतम 46 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके बाद 46 के मल्टीपल में बोली बढ़ा सकते हैं। इस आईपीओ में 175 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 276.25 करोड़ रुपये मूल्य के 85 लाख शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत रखे जाएंगे। इसमें कर्मचारियों के लिए एक हिस्सा रिजर्व भी है।
जेम एरोमैटिक्स लिमिटेड इस नए निर्गम से प्राप्त धनराशि का उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए करेगी। जेम एरोमैटिक्स भारत में विशेष सामग्री बनाने वाली कंपनी है। इसके उत्पादों में सुगंधित रसायन आदि शामिल हैं। ये कंपनी उत्तर प्रदेश, दादरा और नगर हवेली तथा गुजरात में स्थित तीन अत्याधुनिक कारखानों का संचालन करती है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
14 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
उफान पर था समंदर, पलट गई नाव, चीख पुकार में चली गई 27 लोगों की जान!
50 रुपये के ऑर्डर पर डिलीवरी बॉय को क्याˈ मिलता है? हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आप
अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन ने योगिता संग की सगाई तो लगीं रोने, लिव-इन में रहेंगे दोनों, दिखाया नया घर
नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश