दतिया, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दतिया जिले में विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड तथा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निर्देशन में रविवार को विमुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय पिछड़ा वर्ग पोस्टमेट्रिक कन्या छात्रावास बुंदेला कालोनी में जिला प्रशासन की ओर से विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ दिवस मनाया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पातीराम पाल फौजी, विशिष्ट अतिथि ज्ञान सिंह बघेल, रमाशंकर योगी, अनिल कंजर सरपंच उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जयराम पाल द्वारा की गई। कार्यक्रम में अमर सिंह बाबूजी, सेशन कंजर, रामपाल, महेंद्र, राकेश पाल, अखलेश कंजर, जगतसिंह सर, एस एस रावत, चंद्रपाल, सोनम लोहपीटा, बच्चन कंजर, रविन्द्र सिंह सहित विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ समाज बन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ वर्ग के कल्याण के लिए शासन की योजनाओं को विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन एमपी सिंह बघेल द्वारा किया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
`अंधविश्वास` की कहानी: एक दिन बादशाह अकबर ने बीरबल से पूछा – “बीरबल, यह अविद्या क्या होती है?” बीरबल मुस्कुराया और बोला – “जहाँपनाह, मुझे चार दिन की छुट्टी दें
सिर्फ` ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसे होगा ये कमाल
खटिया` पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे
सुंदर` और सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी
डायबिटीज` मरीजों के लिए वरदान है इस आटे से बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..