– विधिक माप विज्ञान अधिकारी नापतोल विभाग ने किया दुकानों का निरीक्षण
ग्वालियर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के ग्वालियर में नापतौल विभाग द्वारा शहर के विभिन्न बाजारों में नमकीन व खान-पान की दुकानों, किराना स्टोर एवं जनरल स्टोर आदि प्रतिष्ठानों के तौल – माप उपकरणों की जाँच की जा रही है. जिन संस्थानों पर नापतोल से संबंधित अनियमितताएं सामने आ रही हैं उनके खिलाफ विधिक माप विज्ञान अधिनियम व नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में बुधवार को जाँच के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 7 दुकानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
नापतोल विभाग के विधिक माप विज्ञान अधिकारी व्हीएस सिंघानिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गुड़ा गुड़ी का नाका स्थित रोली मिष्ठान भंडार, सोनी जी किराना एवं जनरल स्टोर, अंकित किराना एवं जनरल स्टोर, शीतल किराना स्टोर व श्रीराम किराना स्टोर पर तौल कांटा सत्यापित नहीं पाया गया. इसी प्रकार जोधपुर मिष्ठान भंडार कटोरा ताल रोड एवं रोस्टेड जीरा नमकीन टोस्ट के पैकेटो एवं मिठास अचलेश्वर रोड के पैकेटों पर आवश्यक घोषणा अंकित नहीं पाईं गईं. इस आधार पर इन फर्मों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
IPPB Vacancy 2025: इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने निकाली 348 वैकेंसी, नौकरी लगते ही मिलेगी इतनी सैलरी
रायपुर में स्टाॅफ नर्स की खून से सनी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
अगले साल तक नो-पावरकट राज्य बन जाएगा पंजाब, केजरीवाल ने 'रोशन पंजाब' परियोजना का किया शुभारंभ
दिग्विजय सिंह ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार से की मुलाकात, बंद कमरे में 45 मिनट तक हुई चर्चा, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज
Rajasthan: भाजपा अध्यक्ष क्यों कह रहे हैं की कांग्रेस को चटा देंगे धूल? जाने क्या हैं पूरा मामला