मदुरै, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । तमिलनाडु विक्ट्री पार्टी के दूसरे राज्य सम्मेलन में भाग लेने आ रहे पार्टी कार्यकर्ता की गुरुवार काे तमिलनाडु के मदुरै में माैत हो गयी।
तमिलनाडु विक्ट्री पार्टी का पहला राज्य सम्मेलन पिछले साल 27 अक्टूबर को विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी में आयोजित किया गया था। उसके बाद, 21 अगस्त मदुरै में दूसरा राज्य सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन के लिए तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों से स्वयंसेवक और पार्टी नेता एवं फिल्म अभिनेता विजय के प्रशंसक मदुरै के परापति समावेश मैदान में एकत्रित हुए हैं।
चेन्नई निवासी प्रभाकरण (33) बुधवार रात सम्मेलन के लिए दोस्तों के साथ वैन से निकले थे। मदुरै में सक्कीमंगलम के पास उसने वैन रोकी और शाैच करने काे बाहर निकले। जब 30 मिनट बाद भी वह वापस नहीं लौटा तब उसे ढूंढने के लिए निकले ताे बेहोश पाया गया। इसके बाद, प्रभाकरण को तुरंत मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV
You may also like
जमानत पर रिहा आरोपी ने फेसबुक फ्रेंड बनकर शादी की, लाखों ठगे, स्कूटी बेच दी, दो शादियों का राज खुला तो फरार
वजन घटाने के लिए डाइट में ले रहे हैं ओट्स, लेकिन पहले जान लें ये जरूरी बातें
इंदौर में रोड के नाम बदलने पर विवाद, मेयर ने पार्षद के खिलाफ दिया कार्रवाई का निर्देश
जीएसटी बूस्टर : शेयर बाजार ने इस सप्ताह वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद दिखाई मजबूती
पीएम-सीएम को बर्खास्त करने वाले विधेयक पर बंट गया विपक्ष? जेपीसी में शामिल होने पर टीएमसी का ये कैसा रुख