ऊना, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली पर्व के मद्देनज़र sunday को हरोली अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान अस्पताल के सफाई कर्मियों ने मिलकर तीनों मंजिलों पर स्थित वार्डों, ओपीडी, लैब तथा आसपास के क्षेत्रों की सफाई की. सफाईकर्मी संजय कुमार ने बताया कि दीपावली पर्व का भारत में विशेष महत्व है. भगवान राम को याद करते हुए जहां खुशियां मनाई जाती हैं वहीं लोग अपने घरों की सफाई और रंग रोगन करवाते है. अस्पताल के सफाई कर्मियों ने sunday को विशेष सफाई अभियान चलाकर अस्पताल और इसके आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया.
उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और त्योहारों के दौरान अस्पताल परिसर को स्वच्छ बनाए रखना था.सफाईकर्मी नेहा, संजय, प्रवेश, रेखा, निर्मला, शीला, गुरदेवी, सरोज, रिकी, रणजीत ने सेवाएं दी.
बीएमओ डॉ . शिंगारा सिंह ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ जीवन संभव है, इसलिए सभी नागरिकों को अपने आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे. उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
You may also like
Reels के लिए माँ-बाप ने पार की शर्म की हदें` बच्चा बना अश्लील कॉन्टेंट का हिस्सा इंटरनेट पर मचा गुस्सा
भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ लक्ष्मी पूजन कर प्रदेश की सुख—समृद्धि और खुशहाली की करेंगे कामना
पड़ोसी की छत पर गेंद लेने गया बच्चा लेकिन थोड़ी` देर बाद लौटे रोते हुए अपनी मां से कहा “आंटी बहुत गंदी हैं”
यहाँ पुलिस में भर्ती होने के लिए लड़कियों को देना` पड़ता है अपनी वर्जीनिटी का सबूत
जिस व्यक्ति के मोबाइल नंबर का अंतिम अंक होता है` ये, उसके पास कभी पैसों की कमी नहीं होती!