Next Story
Newszop

योगी चौक से कारगिल चौक तक 'भारत माता की जय' के नारे से गूंज उठी तिरंगा यात्रा

Send Push

image

•भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित ‘तिरंगा यात्रा’ को शिक्षा राज्यमंत्री प्रफुलभाई पानसेरिया ने फ्लैग ऑफ किया

सूरत, 23 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की घटना के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से मां भारती और तिरंगे को दिलाए गौरव के सम्मान में सूरत के योगी चौक से कारगिल चौक तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित इस तिरंगा यात्रा को कामरेज विधायक और शिक्षा राज्यमंत्री प्रफुलभाई पानसेरिया ने फ्लैग ऑफ कर प्रस्थान कराया.

मां भारती और तिरंगे के गौरव को बढ़ाने वाली भारतीय सेना के सम्मान में देशभर में निकाले जा रहे तिरंगा यात्रा में पुरुषों ने सिंदूर से तिलक किया और महिलाओं ने लाल साड़ी के साथ सिंदूर कर शामिल हुईं. बड़ी संख्या में लोगों ने यात्रा में भाग लेकर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के जयघोष के साथ भारतीय सैनिकों के अभूतपूर्व पराक्रम की सराहना की. यात्रा के मार्ग पर सड़क के दोनों ओर राष्ट्रभक्ति के गीत और राष्ट्र भावना व्यक्त करने वाले नारों के साथ लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा का स्वागत किया. इस अवसर पर मेयर दक्षेशभाई मावाणी, भाजपा के शहर संगठन अध्यक्ष परेशभाई पटेल सहित संगठन के पदाधिकारी, नेता, वार्ड के सदस्य, संगठन कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now