अररिया 11 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) .
फारबिसगंज के आईटी और सॉफ्टवेयर कंपनी ट्रूसॉफ्ट टेक्नोलॉजी कंपनी ने Saturday को अपना स्थापना दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया और बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.
नेपाल के तराई इलाकों सहित जिले में पिछले दिनों हुए बारिश से फारबिसगंज के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ के हालात के मद्देनजर अमहारा के कमता बलियाडीह गांव में बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री,पीने का पानी, सूखा राशन तथा अन्य जरूरत के समानों का वितरण किया.राहत सामग्री आ वितरण कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक इंजीनियर विशाल कुमार झा ने किया.मौके पर कंपनी के एमडी इंजीनियर धनजीत कुमार भी मौजूद रहे.
विशाल कुमार झा ने मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कंपनी एक कंपनी नहीं,बल्कि परिवार है,जो हमेशा से सामाजिक सरोकारों में बढ़ चढ़कर भाग लेता रहा है.स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में नहीं मनाने का निर्णय लेते हुए इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लेते हुए जरूरतमंदों के बीच राशन और अन्य जरूरत के समानों का वितरण किया गया.वहीं धनजीत कुमार ने कहा कि असली सफलता तभी है जब तकनीक और संसाधन का उपयोग सामाजिक कार्यों में की जाय.
मौके पर आनंद सिंह,अभिनंदन कुमार,ब्रजेश द्विवेदी,मो.शाहिद, शुभांकर कुमार,अक्षत आनंद झा,जयंत कुमार,ईशा कुमारी,परवेज आलम,विकास कुमार,मो.बशीर,दीपक कुमार,सुनील कुमार आदि मौजूद थे.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
जावरमाता एग्रो व घाटावाली माताजी एफपीओ की वार्षिक आम सभा: 3 हजार से अधिक शेयरधारक, कुल 3 करोड़ से अधिक टर्नओवर दर्ज
AI सिर्फ फोटो-वीडियो बनाने की चीज नहीं, ऑफिस के इन कामों में भी निभा रहा भरपूर साथ
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के साथ ही भारत ने फिक्स किया विश्व कप 2027 के लिए टीम, गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, श्रेयस……
IND W vs AUS W: चार मैच में दो हार, दो जीत... अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? वर्ल्ड कप का सिनारियो हुआ पेचीदा
महागठबंधन अस्वस्थ, इलाज के लिए दिल्ली के 'डॉक्टरों' के पास जा रहे... मुकेश सहनी के बयान से बढ़ी सियासी हलचल