इंदौर, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया आज Monday को इंदौर जिले के सांवेर प्रवास पर रहेंगी. इस दौरान वे यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी, साथ ही क्षेत्र में बनने वाले 25 नवीन आँगनवाड़ी केन्द्रों का भूमिपूजन करेंगी.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री निर्मला भूरिया प्रात: सवा 11 बजे सांवेर पहुंचेंगी और यहां अंकित परिसर में आयोजित महिला सम्मेलन में सहभागिता करेंगी. साथ ही सांवेर क्षेत्र में बनने वाले 25 नवीन आँगनवाड़ी केन्द्रों का भूमिपूजन करेंगी. इसके बाद मंत्री निर्मला भूरिया सांवेर में नव श्रृंगारित सांवेर उपडाकघर का लोकार्पण करेंगी. इसके साथ ही ग्यारह बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि खाते की पासबुक का वितरण, पांच सम्पूर्ण सुकन्या ग्राम की घोषणा तथा उनके सरपंच और शाखा डाकपाल का सम्मान करेंगी.
मंत्री निर्मला भूरिया प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की हितग्राही स्वर्गीय कविता बाई की मृत्यु पर उनके नॉमिनी विनोद निवासी ग्राम हरियाखेड़ी, सांवेर को 2 लाख रुपये का हितलाभ राशि भी चेक द्वारा प्रदान करेंगी. इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

'नौकरी से अच्छी है खेती', इस किसान से साबित कर दिया, राज्य सरकार देगी कृषक रत्न पुरस्कार, जानें वामन टिकरिहा की कहानी

एन श्रीनिवासन ने महिला क्रिकेट पर किया था 'आपत्तिजनक' कमेंट, टीम के चैंपियन बनने के बाद बयान वायरल

Bhabhi Ka Viral Video : भाभी का ब्रा वाला वीडियो वायरल, देखकर फैंस बोले – ये तो आग है

राहुल गांधी 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तानी सेना की धुन पर 'नागिन डांस' कर रहे थे : तरुण चुघ

दिल्ली: एस जयशंकर ने बहरीन के विदेश मंत्री अलजयानी से की मुलाकात





