जयपुर, 17 मई . जालौर के बिशनगढ़ रोड पर ऑयल मील के पास एक तेज रफ्तार थार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार बाइक को घसीटते हुए सड़क किनारे पोल से जा टकराई. बाइक सवार एक युवक कार और पोल के बीच फंस गया, जिससे उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया.
कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे की जानकारी कोतवाल अरविंद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात हुआ. मृतकों की पहचान पहाड़पुरा निवासी भरत (23) पुत्र मीठालाल और मनोहर (25) पुत्र रावतराम चौधरी के रूप में हुई है.
कोतवाल ने बताया कि हादसे में शामिल थार कार जालोर के ऐलाना निवासी गोपाल देवासी के नाम पर रजिस्टर्ड है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घटना के समय कार कौन चला रहा था.
मृतकों के पड़ोसियों ने बताया कि दोनों युवक जालोर में एक दुकान से मोबाइल लेने जा रहे थे, जिसे मरम्मत के लिए दिया गया था. दोनों हाल ही में भरत के बड़े भाई मनोज की शादी में शामिल होने आए थे. भरत दिल्ली में और मनोहर मुंबई में जूतों की दुकान चलाते थे. दोनों अविवाहित थे. भरत के पिता मीठालाल वेल्डिंग का काम करते हैं, जबकि मनोहर के पिता खेती करते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ रोहित
You may also like
क्या TikTok की भारत में हो गई वापसी? भारत सरकार की तरफ से आया ये बयान
बिहार चुनाव से पहले भाजपा में बड़ा बदलाव संभव
शारीरिक संबंध पर रखा गांव का नाम, अब ग्रामीण हुए परेशान, किसी को बताओं को शर्म से लाल हो जाते हैं
दूल्हे ने शादी के अगले दिन कर दी बड़ी गलती.. सुहागरात से पहले ही दुल्हन ने मांग लिया तलाक
LPG टैंकर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग, 2 की मौत, 20 गंभीर, कई लापता, पंजाब के होशियारपुर-जालंधर रूट पर हादसा