कटिहार, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । कटिहार जिला में “हीरो मेन्स एशिया कप 2025” ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया गया। यह प्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिता का 12वां संस्करण होगा, जिसका आयोजन 29 अगस्त से 07 सितंबर 2025 तक राजगीर खेल अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीना, पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुश्री सदफ आलम, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी कुमारी रीना गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक और स्वागत कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को रोमांच और ऊर्जा से भर दिया। कटिहार ने इस गौरवमयी क्षण का साक्षी बन, पूरे बिहार को यह संदेश दिया कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि अनुशासन, सौहार्द और गौरव का उत्सव है।
ट्रॉफी गौरव यात्रा के दल प्रभारी लाल मणि जी द्वारा पदाधिकारियों को स्मृति चिह्न और चांद युक्त शुभंकर भेंट किया गया। जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने उत्साह और उल्लास से भरे सांस्कृतिक एवं स्वागत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
हीरो मेन्स एशिया कप 2025 का आयोजन राजगीर खेल अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में किया जाएगा, जिसमें एशिया की शीर्ष 8 टीमें भाग लेंगी। यह पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का 12वां संस्करण होगा।
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं लाश उठवा लो. हाथˈ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला पुलिस भी रह गई सन्न
क्या बार-बार नौकरी बदलने से भी प्रभावित होती है लोन की मंजूरी? जानें क्या होता है
कुंवारों को अगर ऐसे सपने आएं तो समझ लीजिये कि जल्द होनेˈ वाली है उनकी शादी
बीवी के चार-चार पति और ऊपर से बॉयफ्रेंड खुलासा होते ही गांवˈ में मचा बवाल अजीबो-गरीब लव स्टोरी कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान
BSSC CGL 4 Exam 2025 : ऑफिस अटेंडेंट के 1481 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू — सिर्फ 100 रुपये आवेदन शुल्क