जींद, 1 मई . सफीदों उपमंडल के गांव रजाना कलां में बुधवार देर रात को एक व्यापारी द्वारा एकत्रित की गई करीब 700 एकड़ की पराली जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग में दी गई. सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा व सफीदों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू करने का प्रयास किया. आग इतनी भीषण थी कि कई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. गुरूवार को अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और व्यापारी को ढांढस पहुंचाया. वहीं व्यापारी ने भी मुआवजे की गुहार लगाई है.
उत्तर प्रदेश के शामली निवासी सतीश कुमार ने बताया कि उसने गांव रजाना कलां में ठेके पर जमीन लेकर वहां पर करीब 700 एकड़ की पराली एकत्रित की हुई थी. जिसमें अज्ञात कारणों से रात्रि में आग लग गई. उसके मजदूरों व अन्य ग्रामीणों के साथ-साथ दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद कई घंटों में आग पर काबू पाया. इस घटना में उसे लाखों रूपयों का नुकसान पहुंचा है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
यौवन को बरक़रार तो रक्त में जवानी का अहसास आ जायेगा, ऐसे करे सेवन 〥
IPL 2025 : वैभव के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन और फिर फेल होने के बाद सुनिल गावस्कर ने दी ये चेतावनी
Weight Loss: रात को सोते वक्त ले 1 चम्मच, 15 दिनों में घुटने टेकने लगेगा मोटापा 〥
हस्त मुद्राओं के अद्भुत लाभ: सूर्य मुद्रा के फायदे और विधि
केरल में ट्रांसजेंडर कपल की अनोखी प्रेग्नेंसी की कहानी