धमतरी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में गुरुवार को व्यापक स्तर पर माक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस माक ड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थितिनिकाला में प्रशासनिक तैयारियों, त्वरित कार्रवाई और विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करना था.
माक ड्रिल का आयोजन सुबह साढ़े 10 बजे खूबचंद बघेल बैराज (रूद्री बैराज) में किया गया. निर्धारित समय पर आपदा परिदृश्य की घोषणा होते ही जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों की टीमें सक्रिय हो गईं. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जिला नगर सेनानी बैरक एवं हाल को राहत शिविर, स्वास्थ्य शिविर तथा भोजन वितरण केंद्र के रूप में चिन्हांकित कर व्यवस्थाओं का परीक्षण किया गया. इस अवसर पर लाइफ गार्ड टीम ने टापू में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने, डूबते व्यक्ति को बचाने, सीमित साधनों और स्थानीय सामग्री से राहत कार्य करने का साहसी प्रदर्शन किया. लाइफ गार्ड टीम में शंभू राम, कलीराम, जितेन्द्र, टिकेश साहू, योगेश, अनिल, प्रेम, विष्णु, नरेंद्र, चंदू, चंद्रभान, कृष्ण कुमार, बोधन, चंद्रकांत, धर्मराज, अरविन्द, राधेश्याम, भेषराम, अमित और चंद्र कुमार बचाव दाल में शामिल थे. साथ ही आस्का लाइट, लाइफ जैकेट, लाइफ बोट, सर्चिंग लाइट, वाकी-टाकी आदि उपकरणों का उपयोग कर आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई. राजधानी रायपुर से आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ऑनलाइन जुड़कर सभी गतिविधियों का अवलोकन कर रहे थे. इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर मनोज मरकाम, डिप्टी कलेक्टर बलराम मरकाम, सीईओ जिला पंचायत दीपक ठाकुर, जिला परिवहन अधिकारी मुजाहिद खान, विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे. माक ड्रिल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी आपात स्थिति में जिला प्रशासन त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही कर सके. प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे आपदा की स्थिति में धैर्य बनाए रखें और प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन टीम के निर्देशों का पालन करें, ताकि जनहानि और नुकसान को न्यूनतम किया जा सके.
राहत एवं बचाव कार्यों का किया गया प्रत्यक्ष प्रदर्शन
जिला नगर सेनानी शोभा ठाकुर के निर्देशन में सिविल डिफेंस दल ने राहत एवं बचाव कार्यों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया. अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी रामकुमार कृपाल ने आपदा प्रभावितों की पहचान और राहत वितरण की कार्यप्रणाली समझाई. विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर चौधरी ने विद्यालय स्तर पर आपदा प्रबंधन तैयारियों की जानकारी दी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा यूएल कौशिक के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं आपातकालीन उपचार का अभ्यास किया. जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता हेमलाल कुरसिया ने जल निकासी, बाढ़ प्रबंधन और सुरक्षित पेयजल आपूर्ति की कार्ययोजना प्रस्तुत की. पंचायत स्तर पर राहत शिविर संचालन की जानकारी एसीईओ लक्ष्मण सिंह साहू तथा बीपीएम प्रेम सिन्हा ने दी.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
पच्चीस हजार रुपए के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाबा रामदेव के नुस्खे: 7 दिन में हीमोग्लोबिन बढ़ाने के उपाय
एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया, फाइनल का कटाया टिकट
महिला की हत्या के आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी
अयोध्या में शादी के बाद दूल्हे की रहस्यमय मौत से हड़कंप