देहरादून, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . देवभूमि Uttarakhand में छठ का महापर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. चार दिन तक चले महापर्व पर अस्ताचली सूर्य को साेमवार शाम काे अर्घ्य देने के बाद निर्जला व्रत कर आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रत का पारण किया किया गया. देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत अन्य गंगा घाटों पर रात में पूजा-अर्चना व छठी मैया के गीत गाए गए.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने उल्लास और उत्साह से सराबोर इस पर्व की सभी काे शुभकामनाएं दी. मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने भी सपरिवार प्रेमनगर स्थित टोंस नदी के घाट पर पहले कल अस्ताचलगामी और फिर आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. इस अवसर पर उन्होंने सूर्यदेव व छठ माता से प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. छठ पूजा के कार्यक्रमों में प्रदेश के कई मंत्री व अधिकारी भी शामिल रहे.
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like

शीर्ष अदालत ने न्यायपालिका में करियर ठहराव पर चिंता जताई, वरिष्ठता मानदंड तय करने के लिए सुनवाई शुरू

मास्टर्स करने अमेरिका कब जाना चाहिए? भारतीय ने किया सवाल, तो विस्तार में मिला ये जवाब

'जटाधरा' के ट्रेलर को मिले प्यार से अभिभूत हैं निर्माता प्रेरणा अरोड़ा

कानपुरः सीएसए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने दिया इस्तीफा

भारतीय क्रिकेटरों ने कर दी थी हेड कोच के खिलाफ बगावत, BCCI ने कर दिया ड्रेसिंग रूम से आउट





