हैदराबाद, 22 अक्टूबर (एजेंसी). मुंबई मीटियर्स ने आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग पावर्ड बाय स्कैपिया के लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को बेंगलुरु टॉरपीडोज़ को 3-1 (15-13, 15-13, 18-20, 15-10) से हराया और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. मुंबई के शुभम चौधरी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इस जीत के साथ मुंबई मीटियर्स ने पहले सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है, जहां 24 अक्टूबर (शुक्रवार) को वह चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी. वहीं, दूसरे स्थान पर रही बेंगलुरु टॉरपीडोज़ उसी दिन होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में तीसरे स्थान पर काबिज टीम का सामना करेंगी.
मुंबई की मजबूत शुरुआत
मुंबई ने मैच की शुरुआत से ही शानदार लय पकड़ी. सेटर ओम लाड ने मिड से खेल को संचालित करते हुए आक्रमण को धार दी. वहीं, मैथियास लॉफ्टेसनेस और शुभम चौधरी ने लगातार दमदार स्पाइक्स लगाकर बेंगलुरु की डिफेंस को मुश्किल में डाल दिया. बेंगलुरु की ओर से जिष्णु और मुजीब ने रक्षा में मजबूती दिखाई, लेकिन शुभम के सटीक शॉट्स ने मुंबई को शुरुआती बढ़त दिला दी.
बेंगलुरु की वापसी की कोशिश
टॉरपीडोज़ के लिए सेटर संदीप ने मैट वेस्ट की अनुपस्थिति में शानदार पास दिए और जोएल बेंजामिन ने कई बेहतरीन फिनिश किए. हालांकि, मुंबई के पेट्टर ओस्टविक ने सतर्क रहकर कई प्रभावशाली ब्लॉक्स लगाए. अमित गुलिया की आक्रामक स्पाइक्स ने बेंगलुरु पर दबाव बनाए रखा, फिर भी पेनरोज़ की जोरदार स्पाइक्स ने बेंगलुरु को एक सेट जीतने में मदद की.
निर्णायक क्षणों में मुंबई का दबदबा
तीसरे सेट में हार के बाद मुंबई ने फिर जोरदार वापसी की. कार्तिक की सर्विस और ओम की स्मार्ट प्लेसमेंट ने टॉरपीडोज़ को दबाव में ला दिया. ओस्टविक ने मिड से लगातार ब्लॉक्स लगाए, जबकि ओम की धीमी सर्विस ने पेनरोज़ को भ्रमित किया. अंततः लॉफ्टेसनेस के निर्णायक ब्लॉक ने मैच को खत्म किया और मुंबई मीटियर्स को जीत दिलाई.
इस जीत के साथ मुंबई ने न सिर्फ अंक तालिका में शीर्ष स्थान सुरक्षित किया, बल्कि सेमीफाइनल में उतरने से पहले अपनी लय और आत्मविश्वास दोनों को मजबूत किया.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
यूरोफाइटर जेट लेने जा रहे तुर्की के खलीफा एर्दोगन, भारत के दोस्तों पर बढ़त बनाने की तैयारी, F-35 के लिए ट्रंप की खुशामद में जुटे
60 साल जमीन के अंदर रहा, अब मणिपुर में 'फाड़कर' निकला, चीन-म्यांमार, थाईलैंड रह गए सन्न, कौन हैं मुइवा
रोहित शर्मा को छोड़िए, शुभमन गिल पर लगा ग्रहण, ऐसा घटिया शॉट खेलकर हुए आउट
Chhath Puja 2025: जाने कब से शुरू होने जा रहा हैं छठ पूजा का महापर्व, जाने पूरी नहाय, खाय से पारण तक पूरी विधि
तुम्हारी बीवी सिर्फ तुम्हारी है या पड़ोसी भी शेयर करता है? हिमाचल के दो भाइयों ने ट्रोलर्स को लाइव धो डाला!