मीरजापुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मड़िहान थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में गुरुवार की रात चोरों ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया. बेहोशी का स्प्रे छिड़ककर घरवालों को अचेत कर दिया और आलमारी-बक्से का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपये नकद समेत सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.
भवानीपुर गांव निवासी जोगेंद्र पटेल का परिवार रात को भोजन कर अपने-अपने कमरे में सो गया था. देर रात चोरों ने मुख्य दरवाजे का चैनल काटकर भीतर प्रवेश किया और जिस कमरे में नकदी व गहने रखे थे, उसका ताला तोड़ दिया. सुबह करीब तीन बजे जब रिंकू पटेल की मां शौच के लिए उठीं, तो देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है. शोर मचाने पर परिवार और पड़ोसी पहुंचे तो कमरों के ताले टूटे मिले.
परिजन ने बताया कि चोरों ने घर में बेहोशी का स्प्रे किया था, जिससे सभी गहरी नींद में सो गए और किसी को कुछ पता नहीं चला. सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने पास के खेत से खाली अटैची व बक्सा बरामद किया, जिसमें रखा सोना-चांदी और नकदी गायब थी. थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि चोरी की सूचना पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है.
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

जन्मकुंडली का आठवां भाव : जहां संकट बनता है सफलता की सीढ़ी, अमिताभ की कुंडली बड़ा उदाहरण

सैलून में काम करने वाला युवक बना हैवान, कॉलेज की छात्रा पर चाकू से किए वार... हिला कर रख देगी हिमाचल की ये खबर

दो महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़, आरोपित गिरफ्तार

राजस्थान में संगठित अपराध पर जीरो टॉलरेंस: डीजीपी राजीव शर्मा की हाईलेवल बैठक में बड़े निर्देश जारी

हिसार : अपराध पर प्रभावी रोक लगाएं, कानून के प्रति जनता का विश्वास बनाए रखें : शशांक सावन




