मंडी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी मंडी द्वारा ग्राम पंचायत चैलचौक में सोमवार को मोमबत्ती बनाने का 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ। यह प्रशिक्षण 11 से 22 अगस्त तक चलेगा और पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ आरसेटी मंडी की संकाय स्वाति शर्मा ने किया। इस प्रशिक्षण में 35 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
स्वाति शर्मा ने बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मोमबत्ती निर्माण के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास, बाजार की मांग के अनुसार उत्पाद तैयार करना, अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण, आत्मविश्वास, प्रभावी संप्रेषण, विपणन प्रबंधन, लागत और मूल्य निर्धारण, लाभ गणना, परियोजना रिपोर्ट तैयार करना, व्यवसाय में जोखिम प्रबंधन, लेखा-जोखा रखने तथा समय प्रबंधन जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जाएंगी।
स्वाति शर्मा ने बताया कि आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर अनेक बेरोजगार युवा अपना स्वयं का व्यवसाय सफलतापूर्वक चला रहे हैं। प्रशिक्षण के उपरांत इच्छुक युवाओं को बैंकों से ऋण सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है, ताकि वे अपने उद्यम की शुरुआत कर सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
Aaj ka Rashifal 12 August 2025 : आज का राशिफल ग्रहों का बदलाव ला सकता है बड़ा परिवर्तन, जानें आपकी राशि पर असर
'नकली खाद बेचने वालों के दिन लद गए' राजस्थान में किसानों को लेकर जानें क्या बोले शिवराज सिंह
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप पर नई कार खरीदते ही आई मुसीबत, परिवहन विभाग ने थमाया नोटिस
राजस्थान के राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़ी लापरवाही, बच्चों को बांटे गए अंडा युक्त केक, विवाद शुरू
Aaj ka Love Rashifal 12 August 2025 : प्यार में मिल सकता है सरप्राइज गिफ्ट या रोमांटिक डेट का मौका,देखें आज का लव राशिफल