रायपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Chhattisgarh में अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने जशपुर, कोरबा, रायगढ़, नारायणपुर सहित 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश की यह स्थिति 23 से 27 सितंबर तक बनी रहेगी. राजधानी रायपुर में भी इस दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है . इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इससे प्रदेश में समुद्र से नमी वाली हवा आएगी. 25 सितंबर से एक नया सिस्टम बन रहा है. 27 सितंबर से सिस्टम दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्रप्रदेश के तटों को पार करेगा. जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ पर पड़ेगा.
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई है.यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.जबकि कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर में हलकी वर्षा की संभावना जताई गई है. इन क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों आज दिन भर बादल छाए रहने की संभावना जताई है.
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
45 वर्ष बाद अलोना राजवाहा नहर को मिला नया जीवन
दिल्ली भाजपा को आज मिलेगा अपना नया कार्यालय, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन
आज का अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 29 सितंबर 2025 : मूलांक 5 वाले मित्रों के साथ बिताएंगे अच्छे पल, मूलांक 8 का ट्रिप पर जाने का बनेगा प्लान, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
जब तक किसान समृद्धशाली नहीं होगा तब तक हम विकसित राष्ट्र की संकल्पना को पूर्ण नहीं कर सकते हैं: गिरीश चंद्र यादव
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal 29 सितंबर 2025 : शुभ योग का बना संयोग, वृश्चिक,धनु और कुंभ राशि को आज सप्ताह के पहले दिन मिलेगा लाभ