लखनऊ, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात प्रापर्टी डीलर पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे दो आराेपिताें को गिरफ्तार किया है।
अलीगंज थाना प्रभारी अशोक कुमार ने रविवार को बताया कि मड़ियाव के रहने वाले आयुष सिंह प्रापर्टी डीलर है। शुक्रवार देर रात को वह अपने दोस्तों के साथ कार में बैठकर अलीगंज के एक होटल में गये थे। खाना-पीना खाने के बाद वह पार्किंग से अपनी कार निकाल रहे थे तभी कार सवार विवेक तिवारी, शिवम सिंह, अर्पित मिश्रा, रजत चौधरी और पांच अन्य लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। कार को तोड़फोड़ करके हमलावर फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आयुष की तहरीर पर चार नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दी। इस मामले में रजत चौधरी और विवेक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि मुकदमा वापसी का दबाव बनाने के विरोध में आरोपितों ने प्रापर्टी डीलर पर फायरिंग की थी। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
स्वतंत्रता संग्राम के महानायक गोविंद बल्लभ पंत, आजादी के बाद बने यूपी के पहले मुख्यमंत्री
जन शिकायतों के निस्तारण में देवीपाटन मंडल अव्वल, मिर्जापुर मंडल ने हासिल किया दूसरा स्थान
मौत के बाद` पत्नी साथ रहे, इसलिए पति ने बनवा दिया उसका मंदिर, रोज पहनाता है साड़ी, खिलाता है खाना
करिश्मा कपूर के बच्चों ने पिता की संपत्ति के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया
रास्ते में आंख` लगना पति को पड़ा महंगा, पत्नी बस से ही हो गई गायब… उधर दूसरी घटना में महिला ने नकदी उठाई और ससुराल छोड़ वापस पहुंच गई अपने पुराने प्रेमी-पति के पास