शोहदे बोले,साहब माफ कर दो ,अब नहीं करेंगे गलती
झांसी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के झांसी में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए चलाए जा रहे मिशन नारी सुरक्षा सम्मान के तहत एंटी रोमियो टीम ने दो ऐसे शोहदों को गिरफ्तार कर लिया जो सरेराह लड़कियों को देखकर अश्लील गाने गाकर उन्हें छेड़ते थे. जब वह पुलिस की रडार पर आए तो लंगड़ाते हुए गिड़गिड़ा कर माफी मांगते नजर आए और बोले साहब माफ कर दो अब किसी को नहीं छेड़ेंगे.
शुक्रवार को मिशन नारी सुरक्षा सम्मान के तहत थाना शहर कोतवाली पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाकों में शोहदों के खिलाफ अभियान चला रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक बाजार में महिलाओं और लड़कियों को देख कर अश्लील फब्तियां कस रहे और गाना गा रहे हैं. इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने बडगांव गेट निवासी शैंकी साहू तथा बंगला घाट निवासी प्रिंस वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उनका एक साथी यूडी वर्मा फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने पकड़े गए शोहदों की इस प्रकार खातिरदारी की कि वह जेल जाते समय लंगड़ाते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए. जाते-जाते बोल रहे थे माफ कर दो अब आगे से नहीं करेंगे ऐसी गलती. थाना प्रभारी ने बताया कि फरार शाेहदे की तलाश की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like

फरीदाबाद : चाकू मारकर युवक की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा बैठक कर एसआईआर के संबंध में दिये निर्देश

रानी चटर्जी हुईं इमरान हाशमी की दीवानी, गुनगुनाया 'आशिक बनाया आपने' का गाना

Rohit Sharma's Brilliant Century In Sydney : रोहित शर्मा का सिडनी में शानदार शतक, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

SM Trends: 25 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल





