रांची, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में सोमवार को पेंशन दरबार-सह-सेवा निवृत्ति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिले के नौ शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के दिन ही समस्त पेंशन और सेवानिवृत्ति लाभ देते हुए सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले शिक्षकों में तलत फातमा, सुनिता कुमारी, रेखा कच्छप, सच्चिदानंद महतो, नीलम अंजु पुर्ति, पुष्पा टोप्पो, मनोज कुमार सिंह, सोमर साहु और खीस्त दुलारी सुबरदानी कुल्लू शामिल हैं।
भजन्त्री ने शिक्षकों को मोमेंटो, शॉल और सम्मान पत्र प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। आप सभी ने शिक्षा के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी है। प्रशासन का प्रयास है कि हर कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी लाभ मिलें।
उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपनी नई पारी में भी सक्रिय रहकर समाज को प्रेरित करते रहें और अपने अनुभव नई पीढ़ी के साथ साझा करें। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सेवानिवृत्त कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हैं और शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हैं।
कार्यक्रम की सफलता के लिए उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक और उनकी टीम को विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी शिक्षकों के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। मौके पर कई शिक्षक, उनके परिजन और पदाधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
पहली` मुलाकात में ही बॉयफ्रेंड ने कर दी सारी हदें पार सड़क पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरान
BMW R 1250 GS: एडवेंचर लुक के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस का दमदार संगम
ब्रेकअप` लेटर: प्रेमी बोला- मेरी गलतियों को बड़ा भाई समझकर माफ कर देना तुम जैसी चालाक लड़की..
चाहे` कितनी भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे
मॉर्निंग की ताजा खबर, 2 सितंबर: भारत में सुखोई Su-57 बनाएगा रूस, बौखलाए ट्रंप, चीन के BRI प्रोजेक्ट का विरोध... पढ़ें अपडेट्स