मीरजापुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज पर बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा होने से टल गया। भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 35 वर्षीय विवाहिता पारिवारिक कलह से परेशान होकर गंगा में छलांग लगाने जा रही थी।
करीब 1:30 बजे महिला पुल की रेलिंग पर चढ़ गई और जैसे ही नदी में कूदने की तैयारी करने लगी, तभी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल दौड़कर उसे पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला बार-बार गंगा में कूदने की जिद कर रही थी।
इसी बीच स्थानीय लोगों ने सूचना समाजसेवी रवि यादव को दी। मौके पर पहुंचे रवि यादव ने काफी देर तक समझाया-बुझाया और किसी तरह महिला को शांत कराकर चील्ह थाने पहुंचाया।
थाने की पुलिस ने महिला को संवेदनशीलता के साथ समझाया और परिजनों से संपर्क कराया। बाद में मीरजापुर देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला के भाई को बुलवाकर उसे सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि राहगीरों ने समय रहते सतर्कता नहीं दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं पुलिस ने अपील की है कि पारिवारिक व सामाजिक समस्याओं से जूझ रहे लोग हताश होकर आत्मघाती कदम न उठाएं, बल्कि संवाद और सहयोग से समाधान तलाशें।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
आंध्र प्रदेश में नवविवाहित महिला की आत्महत्या: पति पर गंभीर आरोप
गयाजी में 5 वर्षीय बच्ची की हत्या: गमछे से गला घोंटने का मामला
मेरठ में विवाहिता के साथ अफेयर के चलते पति ने खुद को मारी गोली
पालघर में नाबालिग बांग्लादेशी लड़की को देह व्यापार से बचाया गया
डायबिटीज के प्रबंधन में केसर का योगदान: नई शोध से मिली जानकारी