Next Story
Newszop

सीआरबी सतीश कुमार ने बइरबी-सायरंग नई रेल लाइन परियोजना का किया दौरा

Send Push

गुवाहाटी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष (सीआरबी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश कुमार ने बीते रविवार को नवनिर्मित 51.38 किमी लंबी बइरबी-सायरंग नई रेल लाइन परियोजना का दौरा किया। यह परियोजना मिजोरम की राजधानी आइजोल को पहली बार राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण रेलवे लिंक है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव और पूसीरे (निर्माण) महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ रेल एवं निर्माण अधिकारी भी मौजूद थे।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने साेमवार काे बताया कि सतीश कुमार का बइरबी-सायरंग नई रेल लाइन परियोजना का दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पूर्वोत्तर में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस दौरे के दौरान, उन्होंने रेल मार्ग के पुलों, सुरंगों और स्टेशनों सहित प्रमुख बुनियादी संरचनाओं का निरीक्षण किया।

चुनौतीपूर्ण भू-भाग के बावजूद, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने आइजोल तक रेल संपर्क बढ़ाने में उल्लेखनीय कार्य किया है, तथा इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को साकार करने में महत्वपूर्ण भौगोलिक और इंजीनियरिंग बाधाओं को पार किया है।————————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Loving Newspoint? Download the app now