Next Story
Newszop

अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Send Push

पूर्वी चंपारण,10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के चिरैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के समदा और बैधनाथपुर गांव के बीच ईट भट्टे के समीप डिलेवरी करते वक्त एक किलो दस ग्राम मादक पदार्थ अफीम एवं एक लाख पैंतालिस हजार रुपए नगद के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए तस्कर की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी सुखल राय का पुत्र बिहारी राय व भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी स्व. हरिभजन साह के पुत्र सुबोध साह के रूप में हुई है। इन तस्करों के पास से दो मोबाइल फोन व एक बाइक भी बरामद की गई है।

थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि तस्कर सुबोध साह चिरैया में अफीम लेने आया था। जिसकी डिलीवरी बिहारी राय कर रहा था। इसी क्रम में दोनों को दबोच लिया गया। तस्करों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि इस मामले में चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी माधो राय के पुत्र अजय राय उर्फ अजय कुमार यादव, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झिटकहिया राजेपुर गांव निवासी हरेंद्र महतो, भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी स्व. बलराम सिंह के पुत्र राजू सिंह आदि संलिप्त है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर मादक पदार्थ की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क के लिए काम करता है। बताया गया कि तस्कर मणिपुर से अफीम लाकर पंजाब में इसकी डिलीवरी करते है। दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में पुअनि गौतम कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now