दीवाली का त्योहार नजदीक है और इस मौके पर मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा सरप्राइज दिया है। केंद्र सरकार ने बुधवार, 1 अक्टूबर 2025 को रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसके लिए सरकार ने 84,263 करोड़ रुपये का भारी-भरकम पैकेज जारी किया है। यह पैकेज अगले 6 साल तक लागू रहेगा। इतना ही नहीं, दलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 11,440 करोड़ रुपये के एक और पैकेज को हरी झंडी दिखाई है।
गेहूं की MSP में शानदार इजाफाकेंद्र सरकार ने रबी सत्र 2026-27 के लिए गेहूं की MSP में 6.59% की बढ़ोतरी की है। अब गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,585 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले साल (2025-26) के 2,425 रुपये प्रति क्विंटल से 160 रुपये ज्यादा है। गेहूं रबी सत्र की सबसे अहम फसल है, जिसकी बुवाई अक्टूबर के अंत से शुरू होती है और मार्च से कटाई होती है। इसके अलावा, ज्वार, जौ, चना और मसूर जैसी फसलों की MSP भी तय की गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह फैसला कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है।
2025-26 फसल वर्ष (जुलाई-जून) के लिए सरकार ने 11.9 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा है। पिछले साल 2024-25 में 11.75 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन हुआ था, जो अब तक का रिकॉर्ड है। साथ ही, जौ की MSP 2,150 रुपये प्रति क्विंटल, चने की 5,875 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों की 6,200 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है।
दलहन और तिलहन की खेती पर जोरकेंद्र सरकार का फोकस अब दलहन और तिलहन की खेती को बढ़ावा देना है। इसके लिए 11,440 करोड़ रुपये का खास पैकेज लाया गया है। यह मिशन अगले 6 साल तक चलेगा, जिसका लक्ष्य दाल की पैदावार को बढ़ाकर हर साल 350 लाख मीट्रिक टन करना है। तूर, उड़द और मसूर दाल की 100% खरीद की गारंटी दी गई है। यह कदम न केवल किसानों की आय बढ़ाएगा, बल्कि देश में दाल की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करेगा।
किसानों को मिलेगा बड़ा फायदाकैबिनेट के इस बड़े फैसले पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “रबी सीजन की MSP में बढ़ोतरी से हमारे मेहनती किसान भाइयों को 84,263 करोड़ रुपये का सीधा फायदा होगा। 2026-27 के रबी सीजन में अनुमानित खरीद 297 लाख मीट्रिक टन होगी। इस MSP के तहत किसानों को 84,263 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।” यह कदम किसानों के लिए दीवाली से पहले एक बड़ा तोहफा है, जो उनकी मेहनत को और सम्मान देगा।
You may also like
प्लास्टिक-फ्री काशी की दिशा में नगर निगम, एचडीएफसी बैंक एवं होप वेलफेयर में त्रिपक्षीय समझौता
कर्मयोगी एवं जुझारू नेता हैं सिद्धार्थ नाथ : संजय गुप्ता
मप्र के छिंदवाड़ा में कफ सिरप को माना जा रहा छह बच्चों की मौत की वजह, बिक्री पर रोक
प्रयागराज: जानलेवा हमला मामले का आरोपित गिरफ्तार, तमंचा बरामद
बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक है तैराकी : राशिदा जैदी