बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में आला हज़रत परिवार की बहू निदा खान ने एक वीडियो बयान जारी करके सनसनी मचा दी है। उन्होंने मौलाना तौक़ीर रज़ा खान के समर्थकों पर उन्हें धमकी देने का सीधा आरोप लगाया है। निदा का कहना है कि ये धमकियां इतनी गंभीर हैं कि उनकी जान को खतरा हो गया है।
26 सितंबर की झड़प के बाद शुरू हुई मुसीबतनिदा खान ने बताया कि 26 सितंबर को हुई एक झड़प के बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें लगातार फोन कॉल्स, मैसेज और सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, “जो तौंकीर मियां ने किया, वही अब मेरे साथ हो रहा है।” निदा ने साफ तौर पर कहा कि ये सब तौक़ीर रज़ा के फैंस की ओर से हो रहा है।
सुरक्षा की गुहार, जिम्मेदारी तय!परेशान निदा खान ने प्रशासन से फौरन सुरक्षा देने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उन लोगों की होगी जो उन्हें डराने-धमकाने में लगे हैं। निदा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
You may also like
न MBBS, न CS...अमेरिका की वो डिग्री, जिसे पाकर बेरोजगार नहीं होंगे स्टूडेंट्स, भर-भरकर मिलेंगी जॉब्स!
DSP बनकर गांव लौटा बेटा खेत में काम कर रही मां` को देख दौड़ पड़ा गले लगाने फिर जो हुआ वह था अद्भुत
बेटी की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की` FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो
35 साल पहले एकसाथ पैदा हुई थी तीनों बहनें, अब एकसाथ` प्रेग्नेंट भी हो गई, जाने कैसे की प्लानिंग
पत्नी से झगड़ कर फंदे से लटकर कर ली खुदकुशी