अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक यह घटना शनिवार रात की है। आग बुझाने के लिए भेरुंडा नगर पंचायत से निकला दमकल वाहन बीच रास्ते में ही खराब हो गया और वह समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका। इसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की।
ALSO READ:
विपक्षी दल कांग्रेस ने दावा किया कि घटना के तीन घंटे बाद तक दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंचीं, जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्वाचन क्षेत्र में सुविधाओं पर सवाल उठाए।
भेरुंडा, बुधनी विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। चौहान लंबे समय तक विधानसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं, यह चौहान के वर्तमान लोकसभा क्षेत्र विदिशा का भी हिस्सा है। पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण भेरुंडा शहर के मुख्य बाजार में शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे आग लग गई।
ALSO READ:
उन्होंने बताया कि आग में करीब आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गईं और दो रिहायशी इमारत भी प्रभावित हुई हैं। भेरुंडा नगर पंचायत के अध्यक्ष मारुति शिशिर ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास में वह घायल हो गए। शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। जिलाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि भेरुंडा नगर पंचायत की दमकल गाड़ी खराब होने के कारण समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी।
उन्होंने कहा कि सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को जांच के लिए कहा गया है और नगर पंचायत अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों से दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस बीच, कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि घटना के तीन घंटे बाद तक दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची।
पार्टी ने कहा, ये भाजपा के विकास का मॉडल है, यहां पूरा बाजार धूं-धूं कर जल जाता है लेकिन सरकार और प्रशासन असहाय बना रहता है! आग में सिर्फ कई लोगों की रोजी रोटी ही स्वाहा नहीं हुई, बल्कि भाजपा के विकास का झूठ भी जल गया है! इस पोस्ट को टैग करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा कि उन्हें शनिवार रात लगभग 11 बजे घटना की जानकारी मिली और इसके बाद उन्होंने सीहोर के जिलाधिकारी से फोन पर बात की।
ALSO READ:
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बताया गया कि अब आग बुझा दी गई है और स्थिति नियंत्रण में है। सिंह ने कहा कि उन्होंने एसडीएम से भी संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। उन्होंने कहा, प्रश्न यह है कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र, जहां से 18 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे हों और अब देश के कृषि मंत्री हों, वहां यह हालत है तो प्रदेश की क्या हालत होगी? (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
फेडे वॉल्वरडे ने 93वें मिनट में किया कमाल, एथलेटिक क्लब पर जीत से रियल मैड्रिड ने जलाई खिताबी उम्मीदें
जीवनभर आपके घर रहेगी मां 'लक्ष्मी', बस घर में करें ये 10 बदलाव, झमाझम बरसेगा पैसा ∘∘
इस मंदिर में होती हैं महिलाओं के स्तन की पूजा और पूरी होती हैं लोगो की सभी मनोकामनाएं ∘∘
हथेली पर 'X' का रहस्य: जानिए कैसे ये निशान बना सकता है आपको करोड़पति या डाल सकता है मुसीबत में ∘∘
इन 4 चीजों को लेकर घर ने निकले थे प्रेमानंद महाराज जी, सिर्फ 11 साल की उम्र में ही माता-पिता को छोड़ बन गए थे संन्यासी' ∘∘