पुलिस ने यह जानकारी दी। राज्य की राजधानी से लगभग 50 किलोमीटर दूर नरकोपी थाने के अंतर्गत होंडपीरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन छात्राओं की मौत हो गई। ये छात्राएं स्कूल से घर लौट रहीं थीं। नरकोपी थाना प्रभारी नागेश्वर साहू ने बताया, पांच से 12 साल की उम्र की ये छात्राएं अपराह्न करीब तीन बजे होंडपीरी के सरकारी स्कूल से घर लौट रहीं थीं।
ALSO READ: 4 माह में बारिश और आकाशीय बिजली से कितने लोगों की हुई मौत, सरकार ने राज्यसभा में दिया यह जवाब
मृतकों की पहचान परी उरांव (5), अंजलिका कुजूर (7) और बासमती उरांव (12) के रूप में की गई। साहू ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार चार-चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना पलामू जिले में चैनपुर क्षेत्र के बहेरा गांव में हुई। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान, लव कुमार चौधरी (38), की मौत हो गई। घटना के समय वह खेत में काम कर रहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
Rajasthan: अब सीएम भजनलाल ने मोदी सरकार से कर डाली है ये मांग
कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज रोज पैर के इस पॉइंट को 3ˈˈ मिनट दबाएं फिर देखें कमाल
राशिफल : 22 अगस्त, 2025
दीमक से परेशान हैं? मात्र 10 रुपये में बनाएं यह शक्तिशालीˈˈ इंजेक्शन… बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगी
यूएस ओपन 2025 : निक किर्गियोस ने पुरुष एकल से नाम वापस लिया